समस्तीपुर, जुलाई 8 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत रहटौली पंचायत के वार्ड एक में सोमवार की शाम मो. इजाजुल की दो बेटियों को गीदड़ ने काटकर जख्मी कर दिया। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों बच्ची को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि छह वर्षीय रिफत और पांच वर्षीय सिफत दरवाजे पर खेल रही थीं। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक एक गीदड़ निकला और दोनों को काटकर घायल कर दिया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...