समस्तीपुर, दिसम्बर 3 -- रोसड़ा। शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा में बीते अगस्त महीने में स्कूली छात्रा गुड़िया कुमारी की हुई सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस को आखिरकार बड़ी सफलता मिली है। मामले का मुख्य आरोपी कुमोद कुमार उर्फ रघु नहारे को पुलिस ने गुवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त मोबाइल फोन सहित मृतका का मोबाइल भी बरामद किया गया है। बुधवार को रोसड़ा एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी संजय कुमार सिंहा ने गिरफ्तारी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धराया गया आरोपी नालंदा जिले के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के नीमगंज का रहने वाला है। आरोपी ने 11 अगस्त को शिवाजीनगर के परसा स्थित बघौनी गाछी के पास कोचिंग जा रही छात्रा गुड़िया कुमारी को नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद मृतका के परि...