कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से 17 से 19 जून के बीच अहमदाबाद में मैच रेफरी की परीक्षा संपन्न हुई। इसमें उप्र के पूर्व क्रिकेटर शिवाकांत शुक्ला ने कुल 84.5 अंक प्राप्त कर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया। अब वे आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई के मैच रेफरी बन गए हैं। शिवाकांत ने 2003 से 2010 तक उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और इसके बाद रेलवे से खेला। बीसीसीआई के जीएम अभय कुरुविला की ओर से गुरुवार को घोषित किए गए परिणाम से टॉप-10 स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पास करार दिया गया है। इस परीक्षा में देशभर से कुल 62 लोगों ने हिस्सा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...