मऊ, अगस्त 28 -- मऊ। जिले के कोपागंज विकास खंड अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय भरथिया कादीपुर में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात शिवाकांत सिंह को राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित होने की सूचना मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गई। उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद की चयन समिति की तरफ से राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 के लिए शिक्षकों का चयन किया गया है। इसमें विकास खण्ड कोपागंज क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय भरथिया कादीपुर में तैनात सहायक अध्यापक शिवाकांत सिंह के राज्य पुरस्कार के लिए चयनित होने की सूचना बुधवार की शाम को मिलते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। राज्य अध्यापक पुरस्कार के चयनित शिक्षक शिवाकांत सिंह ने बताया कि उनकी नियुक्ति वर्ष 1993 में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर जनपद सिद्धार्थ नगर में हुई थी। इसके बाद वर्ष 1999 में अन्...