उत्तरकाशी, मई 13 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में केन्द्रीय चिद्यालय के छात्रों ने अपना परचम लहराया है। हाईस्कूल की परीक्षा में शिवांश नौटियाल ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया है। शिवांश नौटियाल ने गणित विषय में शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। हिन्दुस्तान से बातचीत में शिवांश ने बताया कि उसने यह सफलता बिना टयूशन के ही घर पर पढ़कर प्राप्त की है। बताया कि परीक्षा में वह अच्छे अंक लेकर आये इसके लिए उसने पहले टाईम टेबल बनाया और टाईम टेबल के अनुसार ही विषय वार हर दिन स्कूल के अतिरिक्त 04 घंटा सुबह और 05 घंटे शाम को पढ़ाई की थी। बताया कि सुबह आलर्म बजते ही उसकी मां उसे उठा देती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...