लखनऊ, फरवरी 14 -- 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह सब जूनियर प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट - टाटा स्टील जमशेदपुर को 12-0 से रौंदा लखनऊ, संवाददाता। अबु हुजैफा और शिवांश शुक्ला के बेहतरीन स्टिक वर्क की बदौलत यूपी ग्रेस ने 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह सब जूनियर प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में टाटा स्टील जमशेदपुर को एक तरफा मुकाबले में 12-0 से रौंद दिया। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मे.ध्यान चंद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी के खिलाड़ियों ने जमशेदपुर को कोई मौका नहीं दिया। शुरुआत से ही यूपी ग्रेस के खिलाड़ियों ने आक्रमण शुरू कर दिए। अबु हुजैफा ने तीसरे और सातवें मिनट में ताबड़तोड़ दो गोल ठोंक कर अपनी टीम के तेवर का परिचय दिया। जमशेदपुर की टीम अभी संभल भी नहीं सकी थी, तभी शिवांश शुक्ला और पुनीत पाल ने पहला क्वार्टर खत्म होने से...