अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़। न्यू हुंडई वेन्यू 2025 की लॉन्चिंग बुधवार को शिवांग हुंडई शोरूम अलीगढ़ पर की गई। एसयूवी में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। शिवांग हुंडई के निदेशक शलभ मित्तल, सौमित्र मित्तल व अन्य हुंडई स्टाफ ने संयुक्त रूप से लॉचिंग की। न्यू वेन्यू का डिज़ाइन काफी आकर्षक और प्रीमियम है। जिसमें शार्प एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स और एक बोल्ड फ्रंट प्रोफाइल है। पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प उपलब्ध हैं। पेट्रोल मॉडल का माइलेज 17.9 से 20.99 किमी, जबकि डीजल मॉडल का माइलेज 23.99 किमी प्रति लीटर है। न्यू वेन्यू 2025 की कीमत 7.90 लाख से 15.69 लाख रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...