रुडकी, दिसम्बर 8 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल रुड़की में सोमवार को छात्र परिषद के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित विद्यार्थियों को अलंकृत किया गया। इससे पूर्व छात्र परिषद सत्र 2025-26 के गठन के लिए कक्षा नौ से बारह के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न 16 पदों के लिए ऑनलाइन मतदान किया गया। जिसके बाद परिणाम घोषित किए गए। कक्षा बारह के शिवांग भाटी को हैड ब्वॉय और रोहिणी वशिष्ठ को हैड गर्ल चुना गया। इसके साथ ही विद्यालय के चारों सदनों के मुख्य पदों के लिए विद्यार्थियों का चयन उनके पूर्व शैक्षिक प्रदर्शन एवं उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या ने छात्र परिषद के सभी सदस्यों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...