मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- मिर्ज़ापुर। लालता सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय अदलहाट में आयोजित पांच दिवसीय रेंजर्स प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को रंगारंग समापन हुआ। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले रेंजर को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय की छात्रा शिवांगी चौरसिया को बेस्ट रेंजर और सोनम को बेस्ट ग्रुप लीडर (दल नायिका) चुना गया। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह यादव ने कहा कि रेंजर्स का मुख्य उद्देश्य नैतिकता के गुण, सेवाभाव और समाजसेवा करना है। उन्होंने सभी रेंजर्स को अपनी कमियों को सुधारकर जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी। साथ ही चरित्र निर्माण पर ज़ोर दिया। उन्होंने शिक्षा को सर्वांगीण विकास से जोड़ा और कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया। शिविर के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ...