गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- गाजीपुर। जिले के नंदगंज क्षेत्र के रामपुर वंतरा गांव की शिवांगी यादव ने यूपीएससी इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज (आईईएस) परीक्षा 2025 में देशभर में छठवां स्थान प्राप्त कर जिले और पूर्वांचल का नाम रोशन किया है। ग्रामीण परिवेश से निकलकर कड़ी मेहनत और लगन के बल पर शिवांगी ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। उनकी माता गृहिणी हैं और पिता अनिल यादव प्राइवेट जाब करते हैं। शिवांगी के दादा स्व. श्रवण कुमार यादव पीसीएस अधिकारी थे। शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही शिवांगी की सफलता से गांव और जिले में खुशी का माहौल है। लोगों ने इस उपलब्धि पर परिवार को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...