मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर के वांटेड हार्डकोर नक्सली कमांडर उमाशंकर साहनी को शिवहर के तरियानी से शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। वह तरियानी के पहाड़पुर का मूल निवासी है। उसे उसके घर से पकड़ा गया। बिहार एसटीएफ ने उमाशंकर को मीनापुर थाना के हवाले किया गया है। पूछताछ के बाद उसे पांच साल पुराने मामले में जेल भेजा गया। उमाशंकर मुजफ्फरपुर में चार नक्सली कांडों में आरोपित है। बिहार एसटीएफ ने बताया कि आठ जून, 2020 को तत्कालीन मीनापुर थानेदार को सूचना मिली थी कि गंगटी चौक पर माओवादियों का जत्था लेवी वसूली के लिए जुटे हैं। स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों से लेवी वसूली का दबाव डाल रहे हैं। इसी सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस ने गंगटी चौक पर घेराबंदी की। माओवादियों का जत्था फरार हो गया, लेकिन दो...