सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- शिवहर। जिले में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद सभी मतदानयुक्त ईवीएम एवं बीवीपैट को अनुमंडल कार्यालय के निकट स्थित कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के कार्यालय भवन स्थित बज्र गृह में विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता के समक्ष प्रेक्षक की उपस्थिति में रखकर उसे द्विताला से सील कर दिया गया है। यह जानकारी डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि वज्र गृह में दो स्तरीय सुरक्षा घेरा में सभी मतदान युक्त ईवीएम एवं बीवीपैट को सुरक्षित रखा गया है। डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में 14 नवंबर को मतगणना स्थानीय महात्मा गांधी नगर भवन में होगा। डीएम ने बताया कि 14 नवंबर को वोटो की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए गांधीनगर ...