सीतामढ़ी, अक्टूबर 30 -- शिवहर। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग किए जाने वाले ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन बुधवार को किया गया। ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन एसडीओ सह निर्वाची अधिकारी अविनाश कुणाल द्वारा शिवहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस प्रक्रिया में प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा वार उपलब्ध कराए गए ईवीएम को रेंडम के रूप में मतदान केंद्र बार आवंटित किया गया। मतदान केंद्र बार आवंटन के बाद शेष बचे ईवीएम एवं बीवीपैट को सुरक्षित रख लिया गया। सुरक्षित मशीनों का उपयोग खराब मशीनों के रिप्लेसमेंट के रूप में किया जाएगा। द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम ईएमएस पोर्टल के माध्यम...