सीतामढ़ी, जुलाई 8 -- शिवहर। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहण पुनरीक्षण का अभियान जोर-जोर से चलाया जा रहा है। इसके तहत बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र मतदाताओं के घर-घर पहुंचा जा रहा है। साथ ही उन्हें फॉर्म भरने की विधि बताई जा रही है। जिले में अभी तक 98.2 फीसदी मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जा चुका है। जिसमें से अब तक 30 फीसदी मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराया जा चुका है। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि जिले में अभी तक करीब 14.30 यानी की 43 हजार 304 भरा हुआ गणना प्रपत्र मतदाताओं से प्राप्त कर बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब बीएलओ के अलावा जिले के सभी प्रखंडों में ऑपरेटर के माध्यम से भी गणना प्रपत्र को अपलोड करने का कार्य शुरू किया गया है। उसके माध्यम से भी अपलोड करने की ...