सीतामढ़ी, दिसम्बर 7 -- शिवहर। शिवहर जिले के कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने को लेकर शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र शिवहर में एक विशेष कृषि निर्यात क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कृषि उत्पादों यथा सब्जियां, मक्का एवं फल-फसल को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने कहा कि शिवहर का भौगोलिक और जलवायु परिसर बेहतर है। साथ ही किसानों की मेहनत व लगन जिले के कृषि निर्यात के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे वैज्ञानिक ढंग से खेती करें तथा गुणवत्ता वह मानक उत्पादन पर विशेष जोड़ दें। साथ ही अवशेष मुक...