सीतामढ़ी, फरवरी 18 -- डुमरी कटसरी। सशत्र बदमाशों ने हथियार के बल पर सोमवार को एक सीएसपी संचालक से पौने पांच लाख से अधिक की राशि लूट ली। श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के फतहपुर-लालगढ पथ में श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के तरबनवा मोड के समीप पेट्रॉल पम्प के आगे सशस्त्र अपराधियों ने बाइक से जा रहे सीएसपी संचालक को रोक कर हथियार के बल पररुपए लूटकर फरार हो गए। थाना क्षेत्र के लालगढ टोला गवास निवासी अर्जुन पासवान लालगढ बाजार चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाता है। वह सोमवार को अपराह्न वह बैंक ऑफ बड़ौदा की कहतरवा शाखा से 4*.85 लाख रुपए की निकासी कर अपने सेंटर को लौट रहा था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाये तीन अपराधियो ने उसे रोक कर पिस्टल के बल पर उससे रुपए लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनो अपाचे बाईक पर सवार होकर पूर्वी चम्पारण जिला की सीमा ...