सीतामढ़ी, सितम्बर 3 -- शिवहर। जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का अब रास्ता साफ हो गया है। राज्य मंत्रिमंडल की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में शिवहर सहित राज्य के शेष बचे सात जिलों में चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राज्य के सभी जिलों में सरकारी क्षेत्र के तहत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की स्थापना का कार्य अब पूर्ण किया जा सकेगा। इससे स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण और युवाओं को उच्च शिक्षा एवं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। शिवहर जिले में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति प्रदान किए जाने से लोगों में खुशी है। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी ज...