सीतामढ़ी, अगस्त 2 -- शिवहर। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शिवहर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया। कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। यहां मतदाता सूची के प्रारूप का हार्ड कॉपी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया। साथ ही इससे संबंधित जानकारी दी गई। जिले के शिवहर विधानसभा क्षेत्र में विशेष ग्रहण पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कल 2 लाख 95 हजार 929 मतदाताओं ने भरा हुआ गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया। जिसमें से 2 लाख 92 हजार 402 गणना प्रपत्र बीएलओ द्वारा मतदाताओं से प्राप्त कर उसे बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड किया गया। वहीं, 3 हजार 527 गणना प्रपत्र मतदाताओं द्वारा स्वयं ऑनलाइन माध्यम से अपलोड ...