सीतामढ़ी, जुलाई 26 -- शिवहर। जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में बागमती नदी के कोलसो मोतनाजे घाट पर शुक्रवार को स्नान करने के दौरान दो बच्चे डूब गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक बच्चों की खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह से फिर खोजबीन की जाएगी। एसडीओ अविनाश कुणाल ने बताया कि तरियानी प्रखंड के कोलसो मोतनाजे गांव के मुन्ना राइन के पुत्र आबिद राईन (12) और निजामुद्दीन अंसारी के पुत्र फरजान अंसारी (12) बागमती में नहाने के दौरान डूब गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को खोजबीन में लगाया गया। टीम ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। रात में अंधेरा हो जाने के कारण खोज अभियान स्थगित कर दिया गया। कल सुबह से एसडीआरएफ की दो टीमें फिर बच्चों की तलाश करेंगी। ग्रामीणो का कहना है कि गांव के बच्चों के साथ दोनों नदी में स्नान करने...