सीतामढ़ी, मई 21 -- शिवहर। शिवहर सदर थाना क्षेत्र के माधोपुर अनंत गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में घुसकर लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चुरा ली। एक घर में कुछ दिन बाद ही शादी समारोह आयोजित होने वाला था। चोरों ने शादी को लेकर रखे गए आभूषण कपड़ा सहित अन्य सामान भी चुरा कर ले गए। एक साथ दो घरों में भीषण चोरी की इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। चोरों ने घर के पीछे से छत पर चढ़ कर आंगन में उतर कर घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सुशील कुमार, शिवहर सदर के थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच की तथा आवश्यक पूछताछ की। एसपी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस संबंध में शिवहर थाने में कांड दर्ज कर सभी बिंदुओं पर तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक...