सीतामढ़ी, सितम्बर 20 -- शिवहर। जिले में शुक्रवार को जमकर बारिश हुई। बारिश से चारों ओर पानी पानी हो गया। शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर जल जमाव होने से लोगों को परेशानी हो रही है। जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश से धान की फसल को काफी फायदा हुआ है। एक दो रोज के अंतराल पर हो रही बारिश से निचले इलाके में जल जमाव की स्थिति कायम है। शुक्रवार की दोपहर बाद तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। जिससे शिवहर नगर के कई प्रमुख सड़कों मुहल्लों में फिर जल जमाव एवं कीचड़ उत्पन्न हो गया। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिवहर नगर के मुख्य पथ में जीरो माइल चौक के पास मुजफ्फरपुर रोड में सड़क पर पानी भर गया। यही स्थिति पिपराही रोड में भी उत्पन्न हो गई। इसके अलावा सेंट्रल बैंक रोड, रानी पोखर तक जाने वाली सड़क सहित विभिन्न सड़कों में...