सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव में शिवहर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए को 46.29 फीसदी तथा महागठबंधन को 31.35 फीसदी वोट मिले। शिवहर क्षेत्र में कुल 2 लाख 10 हजार 111 वोट डाले गए। जिसमें 2 लाख 9 हजार 509 वोट एवं में डाले गए। वही 602 पोस्टल बैलट से वोट पड़े। कुल वोट में से एनडीए समर्पित जद यू प्रत्याशी श्वेता गुप्ता को 46.29 फ़ीसदी वोट पड़े। वही महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी नवनीत कुमार झा को 31.35 फ़ीसदी वोट पड़े। इस प्रकार जीत हार का अंतर 14.94 फीसदी वोटो का रहा। इस क्षेत्र के बसप्पा प्रत्याशी मोहम्मद सरफुद्दीन को 7.84 फ़ीसदी तथा जन सुराज प्रत्याशी नीरज सिंह को 6.64 फ़ीसदी वोट पड़े। इसके अलावा नोट को 2.30 फ़ीसदी तथा निर्दलीय विजय चंद्र झा को 2.13 फ़ीसदी वोट पड़े। शेष अन्य प्रत्याशियों को एक फ़ीसदी से भी कम वोट पड़े।

हिंदी हि...