सीतामढ़ी, जुलाई 6 -- शिवहर। स्वास्थ्य विभाग के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण प्रभाग द्वारा शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय में सीएस डॉ. दीपक कुमार की अध्यक्षता जिले मे इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफोरमेशन प्लेटफार्म (आईएचआईपी) को लेकर विभिन्न प्रखंड के वेक्टर बोर्न डिजीज सुपरवाइजर एवं डेटा ऑपरेटरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सिविल आयोजित किया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुरेश राम द्वारा सभी प्रखंड से आए वीबीडीएस एवं डाटा ऑपरेटर को रियल टाइम रिपोर्टिंग के महत्व को बताया गया। उन्होंने कहा कि अब आईएचआईपी के माध्यम से फाइलेरिया, मलेरिया एवं कालाजार रोग की रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी। इससे न केवल केस आधारित जानकारी का सटीक संधारण किया जा सकेगा बल्कि इसके साथ ही वेक्टर जनित बीमारियों के उन्मूलन अभियान को नयी गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि आई...