शिवहर, सितम्बर 17 -- बिहार के शिवहर जिले में बुधवार को अपराधियों का तांडव देखने को मिला। जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव में अपराधियों ने दो लोगों पर गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हत्यारों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार यह वारदात बुधवार सुबह हुई। मृतक का नाम गुड्डू ठाकुर है। उसे चार गोलियां मारी गईं। वहीं, उसका साथ लाल कृष्ण झा भी गोली लगने से घायल हुआ है। उसका गंभीर हालत में सीतामढ़ी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार दो अपराधी पैदल ही आए और वारदात को अंजाम देने के बाद पैदल ही मौके से भाग निकले। यह भी पढ़ें- बिहार में ट्रेन से कटकर हत्या निपटाने का नया ट्रेंड? 3 महीने में 100 म...