सीतामढ़ी, मई 8 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में दूसरे दिन बुधवार को बिहार क्रिकेट संघ व जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मिथिला जोन के श्यामल सिन्हा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। दूसरे दिन आयोजित मैच में शिवहर की टीम ने मधुबनी की टीम को 4 विकेट से हराया। टॉस हारकर मधुबनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 261 रन बनाया। सचिन ने शानदार 85 रन, उत्तम भारद्वाज ने 45 रन, कप्तान आयुष राज ने 38 रन, ऋतिक ने 33 रन व शशांक गुप्ता ने नावाद 27 रन बनाया। शिवहर टीम के गेंदबाज सचिन सिंह, कप्तान विवेक आनन्द व कुन्दन मिश्र ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए शिवहर की टीम 48.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 262 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। प्रतिक ने 71 रन, निकेश ने 30 रन, अम...