मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिवहर डीपीओ द्वारा धोखाधड़ी कर चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि लेने की कोशिश का आरोप लगा है। मेडिकल कॉलेज अधीक्षक की रिपोर्ट के बाद इसका खुलासा हुआ है। शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अनिल कुमार ने शिवहर डीईओ से भी इसपर जवाब मांगा है। डीपीओ ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति को लेकर 1,57,081 रुपये की राशि मांगी थी। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को जब इसकी सत्यता की जांच के लिए भेजा गया तो महज 46,273 रुपये खर्च का मामला सामने आया। डीईओ द्वारा 10 फरवरी 2023 को डीपीओ नेहा रानी का चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित अभिलेख की सत्यता जांच के लिए एसकेएमसीएच के अधीक्षक को भेजा गया। अधीक्षक ने चिकित्सीय व्यय राशि 1,57,081 में से 1,10,808 की कटौती कर मात्र 46,273 रुपये पर प्रतिह...