सीतामढ़ी, सितम्बर 24 -- शिवहर। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के एडवांस्ड सेंटर आफ मशरूम रिसर्च द्वारा मंगलवार से कृषि विज्ञान केंद्र शिवहर के प्रशिक्षण कक्ष में अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। जिसमें मशरूम उत्पादन एवं प्रसंस्करण तकनीक के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अनुराधा रंजन कुमारी एवं मशरूम विशेषज्ञ डॉ दयाराम तथा अखिल भारतीय मशरूम अनुसंधान परियोजना के मुख्य अन्वेशक डॉ आरपी प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक ने कहा कि शिवहर जिले में मशरूम की खेती की अपार संभावनाएं हैं। इसकी खेती कम लागत एवं काफी कम जमीन में आसानी से किया जा सकता है। किस कम ख...