सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- शिवहर। शिवहर विधान सभा क्षेत्र के मतदाता कुछ चुनावों को छोड़कर अधिकांश चुनावी हवा के रूख के अनुरूप एवं भावना के आधार पर मतदान करते रहे है। जिसका नतीजा रहा है कि अब तक हुए अधिकांश चुनावों में यहां से चुनावी हवा के अनुकूल रहे प्रत्याशी ही बिजेता का ताज पहनते रहे हैं। वर्तमान चुनाव में भी यहां के मतदाता हवा के रूख पर सबार होकर मतदान किया। फलत: जद यू प्रत्याशी श्वेता गुप्ता शानदार जीत हासिल की। वर्तमान चुनाव में यहां जद यू प्रत्याशी के पक्ष में एनडीए समर्थक मत मजबूती से एकजुट होकर मतदान किया। साथ ही अन्य वर्ग एवं जाति का भी उन्हें समर्थन मिला। जिससे उसे आसानी से जीत हासिल हुई। वैसे शिवहर विधान सभा क्षेत्र में शुरू से ही देश व राज्य में बह रहे चुनावी हवा एवं लोगों की भावना हावी रहा हैं। वर्ष 1977 एवं 1985 को छोड़कर हर चुन...