मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर। राजकीय डिग्री कॉलेज शिवहर से अवैध निकासी का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। इसको लेकर उन्होंने बीआरएबीयू के डिप्टी रजिस्ट्रार-1 को आवेदन दिया है। आवेदन देने वाले प्रभाकर कुमार ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि प्राचार्य ने कॉलेज में तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति की थी। ये कर्मचारी छात्रों को नामांकन का फर्जी रसीद दे रहे हैं। वर्ष 2023-27 में लाखों का फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया। दैनिक भोगी कर्मचारियों के रखने के नाम पर 50 लाख से अधिक राशि की वसूली का आरोप आवेदन में लगाया गया है। मामले में सिंडिकेट के पूर्व सदस्य डॉ. धनंजय सिंह ने कहा कि यह चिंता की बात है। विवि प्रशासन को इसकी जांच करानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...