सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- शिवहर। लोकतंत्र के इस महा पर्व में भाग लेने को आधी आवादी का जज्बा भी परवान पर दिखा। जिसका नतीजा हुआ की बड़ी संख्या में महिलाएं घरों के दहलीज से निकल कर बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महिलाओं ने पहले मतदान फिर जलपान के स्लोगन पर अमल करते हुए सुबह में ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर कतार में लग गयी। जिले के ग्रामीण क्षेत्र केअधिकांश बूथों पर महिलाएं घूंघट ताने वोट डालने के लिए लंबी कतार लगाये खड़ी दिखी। शिवहर नगर के मतदान केन्द्र संख्या 230 पर सुवह साढ़े नौ बजे ही महिला वोटरों की लम्वी कतारे लग गयी थी। नगर के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल स्थित मतदान केन्द्र पर संख्या दिखी । कुछ मतदान केन्द्रों पर पुरूषों से ज्यादा महिला मतदाताओं भीड़ दिखी। भीड़ को देखते हुए महिलाएं वोट देने से पीछे नहीं हट रही थी। जिले के नक्सल ...