सीतामढ़ी, फरवरी 17 -- शिवहर। जिले के पिपराही थाने के कमरौली गांव के एक कपड़ा दुकानदार से पांच लाख रुपए की रंगदारी बदमाशों द्वारा मांग की गई। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि पिपराही थाने के कमरौली गांव के कपड़ा दुकानदार जयकिशुन पंडित से अज्ञात लोगों द्वारा पत्र भेजकर एवं टेलीफोन के माध्यम से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर पिपराही थाने में तत्काल कांड को दर्ज किया गया। कांड के भौतिक एवं वैज्ञानिक अनुसंधान तथा अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर उनके नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन एसपी द्वारा किया गया। टीम द्वारा घटना के संबंध में सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की गई। इस क्रम में प्राप्त वैज्ञानिक एवं भौतिक सत्यापन के आधार पर कमरौली गांव ...