सीतामढ़ी, अक्टूबर 4 -- शिवहर। जिले के विभिन्न गांव में शुक्रवार को महावीर झंडा का आयोजन किया गया। जिसने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। शिवहर नगर के फतहपुर गढ़ चौक पर आयोजित महावीर झंडा में कई गांव के लोगों ने भाग लिया। वहां फतहपुर के अलावा कई अन्य गांव के झंडे भी पहुंचे थे। इस अवसर पर वहां आकर्षक मेला भी लगा था। झंडे में नगर परिषद कि सभापति राजनंद सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे। सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा शिवहर प्रखंड के श्रीपुर,भगवानपुर भेली, जाफरपुर, दाउद छपरा, हरनाही और पवित्र नगर गांव में भी महावीर झंडोत्सव का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...