मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संयुक्त कृषि भवन मुशहरी स्थित जिला उद्यान कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें शिवहर एवं सीतामढ़ी के 100 प्रशिक्षुओं को उद्यान विभाग की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई)-प्रति बूंद अधिक फसल योजना के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जिला उद्यान पदाधिकारी आभा कुमारी ने प्रशिक्षुओं को पीपीटी के माध्यम से पीएमकेएसवाई के सभी यंत्र-सामग्री से अवगत कराया। बताया गया कि इसे किस प्रकार अच्छी पैदावार ली जा सकती है। प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी-सह-संयुक्त निदेशक शष्य, तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर-सह-परियोजना निदेशक आत्मा, जिला उद्यान पदाधिकारी, उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दी...