मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मीनापुर। मुस्तफागंज बाजार के समीप शिवहर एसएच पर करीब 10 दिन से गिरे पेड़ को नहीं हटाया गया है। इस कारण आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। इसको लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है। व्यवसायियों ने बताया कि 11 जनवरी को पेड़ गिर गया था। इस दौरान दर्जनों लोग बाल-बाल बच गए। कई बाइक व साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय रजनिशकांत प्रियदर्शी के नेतृत्व में लोगों ने सीओ को आवेदन देकर पेड़ हटाने‌ की मांग की है। इधर, सीओ कुणाल कुमार गौरव ने बताया कि वन विभाग को पत्र लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...