आगरा, अक्टूबर 5 -- आगरा में रविवार को शिवहरे समाज के मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में 40 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एमपीपीएससी टॉपर डिप्टी कलक्टर देवांशु शिवहरे को शिवहरे गौरव सम्मान से विभूषित किया गया। शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरेवाणी के संयुक्त तत्वावधान में दाऊजी मंदिर सभागार में आयोजित समारोह में ग्वालियर की जानी-मानी गायिका भानुप्रिया राय को शिवहरे साहित्य-कला रत्न, गुना के विख्यात कोच एवं मेंटर महेश शिवहरे को शिवहरे शिक्षा सम्मान और वयोवृद्ध समाजसेवी प्रेमबिहारी गुप्ता को शिवहरे सेवा रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीं पर में बड़े पर्दे पर काम करने वाली श्रुति गुप्ता को स्व.प्रियंका शिवहरे स्मृति प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एमएलसी व...