मुरादाबाद, दिसम्बर 14 -- नगर के शिव हरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अग्निशमन केंद्र और तेजस सुपर स्पेशलिटी मार्ग की सड़क के निर्माण की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है। छात्राएं सड़क के निर्माण की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी कर चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है। क्षेत्र के लोगों ने किसी महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण तत्काल करने की मांग की है। अग्निशमन केंद्र से अग्निशमन वाहन अचानक तेजी से निकलते हैं तो क्षतिग्रस्त एवं ऊबड़ सड़क पर वाहन अनियंत्रित होने का खतरा रहता है। इस सड़क का तत्काल निर्माण होना चाहिए। चौधरी आबिद हुसैन, समाजसेवी ,ठाकुरद्वारा शिव हरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क का शीघ्र निर्माण करने के लिए पालिका अध्यक्ष से प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। ...