सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- शिवहर। शिवहर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए एवं महागठबंधन के उम्मीदवारों को छोड़कर शेष सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। वर्तमान चुनाव में जीत हासिल करने वाली जदयू प्रत्याशी श्वेता गुप्ता तथा दूसरे स्थान पर रहे राजद प्रत्याशी नवनीत कुमार झा को छोड़कर शेष अन्य कोई प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके। यहां से चुनाव लड़े कुल 11 प्रत्याशियों में से दो प्रत्याशियों को छोड़कर शेष अन्य प्रत्याशियों को जमानत की राशि बचाने लायक भी वोट नहीं मिला। जिसका नतीजा रहा कि तीसरे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक मो. सरफुद्दीन सहित अन्य सभी दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।‌ इसका मुख्य कारण इस बार रिकॉर्ड स्तर का मतदान होना रहा। अधिक मतदान प्रतिशत के कारण जमानत बचाने के लिए आवश्यक न्यूनतम वोटों की संख्या बढ़ गई...