गोपालगंज, जून 30 -- पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर दर्ज की नामजद प्राथमिकी आपसी विवाद में हुई मारपीट की पुलिस कर रही छानबीन थावे, एक संवाददाता। थावे थाना क्षेत्र के शिवस्थान गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहले पक्ष की ओर से शिवस्थान गांव निवासी रूबी कुमारी ने शिकायत दी है कि वह किशोर न्याय बोर्ड, गोपालगंज में महिला गृह रक्षक के पद पर कार्यरत हैं। ड्यूटी पर जाते समय रास्ते में तारा देवी और अन्य लोगों ने उन्हें रोका, गाली-गलौज की और मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में रूबी कुमारी ने तारा देवी, अवध गिरी, अंशु गिरी, शिवानी कुमारी और बबली कुमारी के विरु...