अमरोहा, फरवरी 19 -- हसनपुर। नगर के अमरोहा बाईपास के नजदीक स्थित कैंप कार्यालय पर जिला प्रमुख वेद प्रकाश यादव के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाते हुए उन्हें नमन किया। जिला प्रमुख ने कहा कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक और महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगल सम्राट औरंगजेब के खिलाफ खड़े होकर मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी। अपील करते हुए कहा कि हमें छत्रपति शिवाजी महाराज के चरित्र को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस दौरान पूर्व नगर प्रमुख राजकुमार सागर, नगर प्रमुख विकास यादव, राधेलाल अग्रवाल, मनु यादव, रवि यादव, रिंकू प्रजापति, सतवीर प्रजापति, निकुंज शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...