मुजफ्फर नगर, मार्च 6 -- शिव सेना के जिला प्रमुख व महानगर प्रमुख के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने कलक्ट्रेट में सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपते हुए जनपद मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर किए जाने की मांग की है। गुरुवार को कलक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपने के दौरान शिवसेना के मंडल प्रमुख शरद कपूर ने कहा कि एमएलसी मोहित बेनीवाल द्वारा सदन में मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर किए जाने का प्रस्ताव रखने से शिवसेना की तीन दशक पुरानी मांग को बल मिला है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 के दशक में शिवसेना ने मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मीनगर किए जाने की मांग को लेकर तत्कालीन जिला प्रमुख मोहनलाल अग्रवाल कें नेतृत्व में मुहिम शुरू की थी, तभी से शिवसेना के द्वारा मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग करता आ रहा है। जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाब...