नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) से गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। रविवार को उन्होंने कहा, 'बैठकों का सिलसिला समाप्त हो गया है। शिवसेना और एमएनएस के बीच बैठकें हुईं। हमारा गठबंधन कल या परसों घोषित किया जाएगा, जिसमें यह भी बताया जाएगा कि प्रत्येक पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उद्धव और राज ठाकरे जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।' यह भी पढ़ें- ना तो हिंदुओं का भला होगा ना.महाराष्ट्र निकाय चुनाव में क्या हुआ; टॉप-5 खबरें संजय राउत ने शनिवार को MNS के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की थी। दोनों दल मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों में राउत, दादर स्थित राज ठाकरे के आवास शिवतीर्थ पर दूसरी बार पहुंचे। महाराष्ट्र में 29 न...