नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने मंगलवार को संकेत दिए कि मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले महानगर पालिका चुनावों के लिए उसकी पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच गठबंधन की घोषणा बुधवार को हो सकती है। राज्य में इस गठबंधन के ऐलान का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे इसे लेकर एक पत्रकारवार्ता कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...