मुजफ्फर नगर, मई 7 -- शिवसेना व क्रांतिसेना के कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किए जाने पर खुशियां जताई। शिव चौक पर शिव मंदिर में घंटा घड़ियाल बजाए और राहगीरों व शहरवासियों में मिठाईयां बांटी। कार्यकर्ताओ ने वन्दे मातरम, भारत माता की जय व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। शिवसेना के मंडल प्रमुख शरद कपूर व महिला शाखा प्रमुख पूनम चौधरी ने कहा कि आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी अड्डों को नष्ट कर पहलगाम में मारे गए 28 हिंदुओं हत्त्या का बदला ले लिया है । हमें अपनी सेना पर गर्व है । यदि पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत बंद नहीं की तो भारतीय सेना पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने से भी पीछे नहीं हटेगी। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने वन्दे मातरम, भारतमाता की जय व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लग...