मुरादाबाद, अगस्त 1 -- बिलारी शिवसेना कार्यालय मंदिरपौड़ा खेड़ा पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा को पाकिस्तान से व्हाट्सऐप पर धमकी दी गई। जिसको लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला प्रमुख और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बिलारी को दिया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में मांग की गई, कि जल्द से जल्द जिला प्रमुख को सुरक्षा प्रदान की जाए। वहीं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अगर सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो शिवसेना सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। शिवसेना पहले भी मांग कर चुकी है। बैठक में मुख्य रूप से शिवसेना के चुनाव प्रमुख जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेश सिंह, सुशील शर्मा, हरी बाबू, दिनेश आजाद ,प्रवीण ठाकुर, संजीव सक्सेना, राजेश ठाकुर, संजय गुप्ता, ...