पीलीभीत, अप्रैल 25 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शिवसेना पदाधिकारियों में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश नजर आया। शहर के गैस चौराहा पर शिवसेना के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। शिवसेना जिलाध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि हम सभी हिंदू समाज को एकजुट होने की अत्यंत आवश्यकता है।कश्मीर में हुए हमले में आतंकवादियों ने जाति पूछकर नहीं धर्म पूछकर गोली मारी है, जिसके चलते कई निर्दोष लोगों की जानें गई। शिवसेना ने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर शिवसेना जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल प्रजापति, जिला मंत्री राजेश मौर्य, जिला मंत्री ऋषभ सिंह, करन कमार शर्मा, शानू, प्रवीण शर्मा, रंजीत कमार, झंडू सिंह, संतोष कुमार, नितिन...