बिजनौर, जनवरी 22 -- वन्यजीवों के आतंक से आजिज आ चुके ग्रामीणों ने कॉर्बेट प्रशासन तथा वन विभाग के अधिकारियों का घेराव करके उन्हें ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की। बुधवार को शिवसेना जिला प्रमुख संजय राणा की अगुआई में ग्रामीण भारी संख्या में एकत्र होकर रामगंगा नदी के तट स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डाक बंगले पर पहुंचे। जहां जंगली जानवरों के आतंक से परेशान सीमावर्ती ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करके मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों का घेराव किया। प्रदर्शन कारियों ने समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ और यूपी की नगीना रेंज के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आबादी वाले तथा सीमावर्ती इलाकों में हाथी तथा बाघ सहित अन्य जंगली जानवरों की आवाजाही रोकने तथा क्षेत्र में वन चौकी की स्...