लखनऊ, जुलाई 30 -- एयर इंडिया एक बार फिर अपनी सेवा को लेकर सवालों के घेरे में आ गई है। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने फ्लाइट में खराब बर्गर परोसे जाने का आरोप लगाया है। इसके पूर्व उनकी पोस्ट एक्स पर वायरल हो चुकी है। शिवसेना यूपी के प्रदेश सचिव विश्वजीत सिंह ने एयर इंडिया को बुधवार को चिट्ठी भेजी है। इसमें आरोप है कि 11 तारीख की शाम लखनऊ से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान एआई 812 में प्रदेश अध्यक्ष को बासी और दुर्गंधयुक्त बर्गर परोसा गया, जिसमें सफेद फफूंदी लगी हुई थी। इस घटिया भोजन के सेवन से वह फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत एयर होस्टेस से की। इस घटना को लेकर शिवसेना के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर भी एयर इंडिया और संबंधित अधिकारियों को टैग करते नाराजगी जताई थी। शिवसेना ने एयर इंडिया से इस पूरे...