पीलीभीत, मई 26 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम मकतूल निवासी प्यारेलाल ने तहरीर में बताया कि वह शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष हैं। ग्राम प्रधान बाबूराम आए दिन उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हैं। 23 मई को भी गाली-गलौज का विरोध करने पर वह हाथापाई करने लगे। पीड़ित ने अपने साथ कोई अनहोनी होने की आशंका जताई है। थाना प्रभारी जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...