मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरनगर। शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा ने कहा कि शिवसेना पश्चिमी उत्तर कि हिंदुत्व की पार्टी के साथ बड़ा संगठन भी है। मुजफ्फरनगर में कुछ लोगों के द्वारा शिवसेना का नाम लेकर मंदिर के बाहर धरना देकर मंदिर कमेटी पर फ्री में दुकान लेने वह पैसा देने का दबाव बनाया गया है। वास्तविक में शिवसेना एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पूरे हिंदुस्तान में कार्य कर रही है, जिसके पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख ललित मोहन शर्मा है। शिवसेना को लेकर लोगों को भ्रमित नहीं किया जाए। जो दूसरी शिवसेना है वह कांग्रेस समर्थित शिव सैनिकों के द्वारा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थक शहर में शिवसेना को लेकर भ्रम ना फैलाए। इस दौरान पूनम चौधरी, संजीव वर्मा, देंवेद्र चौहान, ओमकार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...