बस्ती, सितम्बर 8 -- बस्ती, हिटी। शिवसेना के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने पुरानी बस्ती थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में बताया है कि सुगर मिल रेलवे क्रासिंग के निकट पंचमुखी श्रीहनुमान मंदिर का निर्माण उनके और जन सहयोग से हुआ। मंदिर में सेवा दे रहे हैं। मंदिर होने के कारण आसपास से मीट, अण्डा आदि की दूकानों को हटवाई गई, जिससे भक्तों को असुविधा न हो। इसे लेकर कुछ लोग उनसे नाराज है। आरोप है कि शनिवार की रात करीब नौ बजे कुछ लोग उन्हें अपशब्द कहते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। इसके बाद वे घर चले गए। यहीं लोग उन्हें मारने-पीटने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने प्रकरण में उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...